Friday, July 5, 2024
HomeDelhiदिल्ली में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोज़र, जानिए कब कहां दिखेगा बुलडोज़र...

राजधानी में अब अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का प्लान तैयार किया जा चुका है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा अगले 10 दिन का रूट मैप तैयार हो गया है। इसमें...

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

राजधानी में अब अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का प्लान तैयार किया जा चुका है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा अगले 10 दिन का रूट मैप तैयार हो गया है। इसमें दक्षिणी दिल्ली के एसे इलाकों के उपर लिस्ट तैयार की गई है, जहां पर बुलडोजर का हमला होगा। इसके अनुसार, 6 मई को ओखला में बुलडोजर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को साफ किया जाएगा। शाहीन बाग में 9 मई को बुलडोजर चलेगा।

SDMC और NDMC के मेयर को डाली चिट्ठी 

20 अप्रैल को राजधानी के बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) एवंम उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के मेयर को चिट्ठी डाली थी। इसमें चिट्ठी में उन्होंने रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों व असामाजिक तत्वों के अवैध निर्माण को हटाने की मांग की थी।

Bulldozer will run on illegal construction in Delhi

दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने एक मीटिंग होने के बाद बताया था कि सरकारी भूमी, सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण को साफ करने की योजना तैयार हो रही है। मेयर ने बताया था कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने से पहले लोगों को नोटिस दिया जाएगा।

अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाया जाने वाला है।

Bulldozer will run on illegal construction in Delhi

अब दक्षिणी दिल्ली नगर पालिका ने एक्शन प्लान को तैयार कर लिया है। इसके अनुसार, अगले एक सप्ताह के अंदर दिल्ली के बहुुत से इलाकों में बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाया जाने वाला है। बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था भी बनी रहे, इसके लिए नगर निगम ने अतिरिक्त फोर्स की मांग भी की जा चुकी है.

जाने कहां-कहां चलने वाला है बुलडोजर ?

दिल्ली में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोज़र

4 मई : एमबी रोड और करणी सिंह शूटिंग रेंज के करीब।

5 मई : कालिंदी कुंज मेन सड़क पर कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन तक चलने के आसार।

6 मई : श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से लेकर ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप तक चलेगा।

9 मई : शाहीन बाग मेन रोड (जी-ब्लॉक) तक और जसोला कनल से लेकर कालिंदी कुंज पार्क तक।

10 मई : न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के गुरुद्वारा वाले रोड पर बौद्ध धर्म मंदिर और उसके आसपास इलाके में।

11 मई : लोधी कॉलोनी के मेहर चंद मार्केट तक, साईं बाबा मंदिर के आसमास और जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के आसपास।

12 मई : धीरसेन मार्क, इस्कॉन मंदिर रोड, कालका देवी मार्ग और उसके आसपास।

– 13 मई: खड्डा कॉलोनी और उसके आसपास।

ये भी पढ़े : दिल्ली में ब्लैकआउट की कंडीशन, मेट्रो संचालन को लेकर DMRC ने बताया अपना प्लान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular