होम / दिल्ली में अवैध डेरी माफिया के अड्डों पर चला बुल्डोजर, डेरी से 211 पशु हिरासत में

दिल्ली में अवैध डेरी माफिया के अड्डों पर चला बुल्डोजर, डेरी से 211 पशु हिरासत में

• LAST UPDATED : May 9, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

राजधानी में निगम जहां अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहा है, वहीं दुसरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम भी अवैध डेयरी माफियाओं पर भी कड़ी नजर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में SDMC ने 211 पशुओं को अपनी गिरफ्त मेंं लिया है। इस अभियान के तहत ऐसे अस्थायी निर्माण को ढेर कर दिया गया है। इसके अलावा उन सभी जगहों को भी SDMC द्वारा बंद करके सील कर दिया है। दक्षिण राजधानी नगर निगम ने राजधानी हाईकोर्ट के आदेशनुसार यह कार्रवाई की गई है।

पशुओं को पानी में बेहद ही दयनीय तरीके से रखा गया

एसडीएमसी के मुताबिक कोटला मुबारकपुर एरिया में बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु के ठीक नीचे अवैध डेयरी को माफियाओं की ओर से चलाया जा रहा था।

Bulldozers run on illegal dairy mafia bases in Delhi

सेतु के ठीक नीचे जहां नाले का गंदा पानी भरा हुआ है, वहीं पर पशुओं को पानी में बेहद ही दयनीय तरीके से रखा गया था। प्रशासन से पशुओं को छुपाने के लिए गंदे पानी में धकेल दिया जाता था। पशु को गर्दन तक पानी में रखकर सभी को रस्सियों से बांध दिया जाता था। जिसकी शिकायत दक्षिण दिल्ली नगर निगम को मिली थी।

छापेमारी की और कुल 211 पशुओं को छुड़वाया

इसके बाद एसडीएमसी ने बीते 22 अप्रैल 2022 को रेड के दौरान उस इलाके से लगभग 137 पशुओं को रेस्क्यू किया और फिर 27 अप्रैल को 46 पशुओं को वहां से छुटवाया गया। एसडीएमसी के पशु चिकित्सा विभाग, दिल्ली पुलिस के संयुक्त प्रयासों से यह कार्रवाई की गई।

Bulldozers run on illegal dairy mafia bases in Delhi

दक्षिणी राजधानी मेंं निगम की ओर से कोटला मुबारकपुर लगभग तीन बार छापेमारी की गई और कुल 211 पशुओं को वहां से छुड़वाया गया। जिन्हें की बेहद ही बुरे तरीके से ढके हुए नाले के नीचे छोटी बारीक रस्सियों से बांध रखा था।

एफआईआर दर्ज किया गया है

एसडीएमसी ने अवैध अतिक्रमण डेयरी माफियाओं के उपर की गई इस कार्रवाई के बाद पकड़े गए सभी 211 पशुओं को मालवीय नगर स्थित निगम के बाङे में रखा गया है। जिसके बाद से निगम की कड़ी कार्रवाई से दु:खी होकर अवैध डेयरी माफियाओं ने 5 और 6 मई की घार रात को मालवीय नगर में पशुओं के बाड़े पर हल्ला बोल दिया।

दिल्ली में अवैध डेरी माफिया के अड्डों पर चला बुल्डोजर

इस मामले में माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और पुलिस एसडीएमसी का कहना है कि राजधानी उच्च न्यायालय अवैध डेयरी संचालन को लेकर जो निर्देश जारी किए गए है उसका एसडीएमसी पालन कर रही है और ऐसे डेयरी माफियाओं को अपने क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़े : दिल्ली शाहीन बाग़ से वापिस लौटा बुलडोज़र, सियासी दलों के लोगों द्वारा प्रदर्शन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox