होम / Bullet Rani: स्कूटी टकराने पर महिला कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़, आरोपी गिरफ्तार

Bullet Rani: स्कूटी टकराने पर महिला कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़, आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : August 30, 2022

Bullet Rani:

नई दिल्ली: ड्यूटी से घर लौट रही महिला सिपाही की स्कूटी में पहले शिवांगी डबास (बुलेट रानी) के चालक ने कार से टक्कर मारी। महिला सिपाही ने जब चालक को देखकर कार ठीक से चलाने को कहा तो शिवांगी डबास ने सिपाही से अभद्रता की और उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद महिला सिपाही ने मधुबन बापूधाम थाने में शिवांगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिवांगी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

कार अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकराई

महिला सिपाही ज्योति शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार रात एनडीआरएफ रोड से एएलटी रोड की ओर जाते समय एक कार ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक कर लिया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर उनकी स्कूटी से जाकर टकराई। इस बात को लेकर कार चालक और उनके बीच विवाद होने लगा। उसी समय पीछे से उनकी एक साथी भी अपनी स्कूटी से आ रही थी तो वह भी हंगामा को देखकर वहीं रुक गई।

जान से मारने की दी धमकी

शिकायत के मुताबिक, कार से शिवांगी नीचे उतरकर बाहर आई और दोनों के साथ गाली-गलौज करने लगी। इसके बाद उसने उनका कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ मार दिया। इस बात की सूचना जब वह पुलिस को देने लगी तो युवती ने उनकी वीडियो बनाते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए और जान से मारने की धमकी देकर भाग गई।

दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी मुन्नेश कुमार ने कहा कि मामले में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने और अभद्रता करने की धाराओं में शिवांगी और एख अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में रात भर चला आप और भाजपा का प्रदर्शन, जानें क्या-क्या कहा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox