India News (इंडिया न्यूज़), Bus Service free For Women, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अभी तक महिलाओं को फ्री बस सेवा दी जा रही थी। जिसके लिए अब नए दिशानिर्देश आने आने वाले हैं। आपको बता दें महिलाओं के लिए प्रीमियम बस सेवा मुफ्त नहीं होगी दरअसल कुछ ऐसी परिस्थितियां बन गई जो महिलाओं को मुफ्त बस सेवा देने की अनुमति नहीं देती है। जानकारी के लिए बता दें योजना में दो प्रीमियम बस सेवा हैं, लेकिन दोनों ही सेवा में महिलाओं को मुफ्त देना संभावना नहीं है।
जानकारी के लिए बता दे दिल्ली सरकार इस सेवा के लिए केवल दिशानिर्देश जारी करेगी, जबकि किराया तय करने से लेकर संचालन तक की जिम्मेदारी निजी कंपनियों की ही होगी। दरअसल सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ऐसे में इस सेवा में भी महिलाओं को मुफ्त सेवा की उम्मीद नहीं है। हालांकि, दिल्ली में आ रही मोहल्ला बस सेवा महिलाओं के लिए मुफ्त होगी। इसे दिल्ली सरकार स्वयं चलाएगी। दिल्ली सरकार की बसें एनसीआर रूटों पर भी महिलाओं के लिए फ्री हैं। बता दें कि अंतरराज्यीय प्रीमियम बस सेवा भले ही डीटीसी परमिट के तहत चलेगी, लेकिन बसों का परिचालन निजी बस संचालकों के जरिये होगा। डीटीसी निजी बस संचालकों का चयन निविदा के जरिये किया जाएगा।
ये भी पढ़े: पहलवानों के मुद्दे को नजरअंदाज कर रही दिल्ली पुलिस, स्वाति मालिवाल ने पूछा क्यों दर्ज नहीं हुई FIR