By Election Result 2022: आज उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा ,महाराष्ट्र, तेंलगाना और ओडिशा उपचुनाव के नतीजों को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इन 6 राज्यों की उपचुनाव विधानसभा की सीटों 7 पर हुए हैं, जिसमें बीजेपी की जीत हुई है। आपको बता दें कि बिहार की गोपालगंज सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया हैं वहीं उत्तर प्रदेश की गोला गोरखपुर और हरियाणा में कमल खिला है।
यूपी की गोला गोरखपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को सीधे टक्कर दी है। बता दें कि बीजेपी के अमन गीरी ने 124810 वोट हासिल किए हैं जिससे पार्टी पहले स्थान पर है वहीं समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर रही जहां विनय तिवारी ने 90512 वोट हासिल किए। इसके साथ ही इस सीट पर हुए उपचुनाव में 1771 लोग ऐसे भी हैं जिन्होने किसी भी पार्टी को वोट ना देकर नोटा का बटन दबाया है।
वहीं बिहार की गोपालगंज सीट पर बीजेपी के हाथ केवल एक सीट लगी है। गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की कुसुम देवी ने जीत हासिल कर 70053 वोट अपनी ओर किए है। वहीं बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार नीलम देवी ने जीत का परचम लहराया है और 79744 वोट हासिल किए।
इसके अलावा हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, आपको बता दें कि इस सीट पर बीजेपी ने पहली बार कब्जा किया है। सन् 1968 से ही इस सीट पर कांग्रेस के भजनलाल राज कर रहे थे। उन्होने और उनके परिवार ने इस सीट पर करीबन 54 साल तक राज किया है। लेकिन इस बार इस सीट पर कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्रनोई ने जीत दर्ज की है, उन्होनें 67492 वोट हासिल किए है।
ये भी पढ़ें: जॉब के साथ करना चाहते हैं पढ़ाई? लेकिन नहीं दे पा रहे टाइम, तो अपनाएं ये तरीके