Friday, July 5, 2024
HomeDelhiBYD YangWang U8 : पानी में तैरेगी, पहाड़ों पर दौड़ेगी, बाजार में...

India News (इंडिया न्यूज़) : इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD ने अपनी धमाकेदार इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठा दिया है। सामने आई जानकारी क़े अनुसार, कंपनी की ओर से इसे प्रीमियम ब्रांड YangWang के तहत लांच किया गया है। इस SUV की सबसे बड़ी वजह यह कि ये ऑफरोडर ना केवल पहाड़ी इलाकों में बल्कि पानी में भी तैरने में सक्षम है। जी हां, इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये गाड़ी ना केवल हवा से बाते करेगी बल्कि पानी में फर्राटे भरेगी। जानते हैं गाड़ी की खासियत और इसके दमदार फीचर्स क़े बारे में।

गाड़ी की खासियतें

इस नए इलेक्ट्रिक YangWang U8 एसयूवी में आपको कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने दावा किया है कि यह गाड़ी पानी में भी 1 मीटर से 1.4 मीटर तक बिना डूबे दौड़ सकती है। जान लें कि इस एसयूवी के किनारों पर कैमरा लगा हुआ है। यह कैमरा ड्राइवर को कार के अंदर ही बाहर की पल- पल की अपडेट देगा। इस गाड़ी में प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर को अटैच किया गया है। ये एक-साथ मिलकर 1180hp की पावर को जनरेट करने में सक्षम हैं।

इलेक्ट्रिक एसयूवी क़े फीचर्स

2.0 लीटर की क्षमता वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
75 लीटर का फ्यूल टैंक
49kWh की क्षमता वाली बैटरी
कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 1000 किलोमीटर तक साथ देगा।
यह 30 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में लगभग 18 मिनट आपका लेगा।
सभी दरवाजे और एग्जिट प्वाइंट सील लॉक रहते हैं। जो पानी को कार के अंदर आने से रोकेंगे।
30 मिनट तक और लगभग 3 किलोमीटर तक पानी की सतह पर आप चला पाएंगे।
आपातकाल को देखते हुए इसे डिजाइन किया गया है।
इंटीरियर भी है खास
इस एसयूवी में हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले,
वायरलेस चार्जर,
22 स्पीकर सेटअप,
मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
लेदर सीट्स जैसी कई खासियतें हैं।

YangWang U8 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत

YangWang U8 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत पर बात करे तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 1.5 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ 24 लाख रुपये) से शुरु है। इसे भारत या फिर अन्य मार्केट्स में कब उतारा जाएगा। इसे लेकर अब तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

also read ; दिल्ली के कीर्ति नगर में फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गांधी ; कुलियों के बाद अब कारपेंटर्स से की मुलाकात

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular