होम / किसानों के केसीसी बनवाने के लिये एक मई तक चलेगा अभियान

किसानों के केसीसी बनवाने के लिये एक मई तक चलेगा अभियान

• LAST UPDATED : April 22, 2022

गुरुग्राम। Campaign will run till May 1 to get KCC made उपायुक्त (Deputy Commissioner) निशांत कुमार यादव ने बताया कि गुरुग्राम जिला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत सभी किसानों एवं ऐसे किसान जिनके पास केसीसी (KKC) की सुविधा नहीं है, उनके केसीसी कार्ड बनवाने के लिए 24 अप्रैल से 1 मई के बीच किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बैंकों, बैंक मित्र, बैंक सखी, पंचायत सचिव, पटवारी, कृषि विभाग के अधिकारी इत्यादि ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर सभी पीएम किसान लाभाथिज्यो को जागरूक करेंगे तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस अभियान का कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Also Read : दुनिया को संस्कृति का संचार करता है साफ्ट पावर: डॉ. सहस्त्रबुद्धे

ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन Campaign will run till May 1 to get KCC made 

डीसी ने बताया कि इस अभियान में पारंपरिक केसीसी के अलावा डेयरी एवं मत्स्य पालन के लिए केसीसी को भी शामिल किया गया है। अभियान के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 24 अप्रैल को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं में पटवारी, कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन विभाग के अधिकारी, पंचायत सचिव व सरपंच की उपस्थिति में पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत सभी पात्र किसानों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा।

Also Read : पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयं की जागरुकता जरुरी: रीतू कटारिया

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox