इंडिया न्यूज़ , नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना सक्रंमण में तेजी बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में इस शुक्रवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1607 नए की रिपोर्ट सामने आई हैं और इसके साथ ही संक्रमण दर 5 प्रतिशत के पार चली गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में कुल 1607 कोरोना के केस मिले हैं, और दो लोगों की मौत भी हो गई। वहीं, 1246 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। आपको बता दें कि पिछले कुछ ही दिनों से रोजाना मौत का आंकड़ा 2 पर बना हुआ है।
इस बीच बुरी खबर यह है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 5 प्रतिशत को भी पार कर चुकी है, जो बेहद ही चिंताजनक है। इस शनिवार सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी की वर्तमान संक्रमण दर 5.28 फीसदी है और 1246 लोग स्वस्थ भी हो गए। यह भी जानकारी दी गई है कि शुक्रवार को 24 घंटे के चलते 30459 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।
-3863 लोग अभी होम आईसोलेशन में हैं
-139 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं
-अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 45 आईसीयू के भीतर हैं
-42 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर
-3 मरीज वेंटिलेटर पर हैं
गौरतलब है कि इससे पहले बृहस्पतिवार को राजधानी में कुल कोरोना के 1490 नए संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि दो मरीजों की मृत्यु भी हुई थी। यह जानकारी भी अहम है कि इससे पहले 6 फरवरी को 1410 संक्रमित मरीज मिले थे।