इंडिया न्यूज, गुरुग्राम (Toll plaza news)। डेडिकेटेड इमरजेंसी लेन टोल प्लाजा पर नहीं होने से केस दर्ज होगा। उक्त बातें उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा। गौरतलब है कि टोल प्लाजा पर नॉर्म के अनुसार सुविधाएं जुटाने संबंधी गत बैठक में दिए गए आदेशों का फॉलोअप करते हुए उपायुक्त ने कहा है कि टोल प्लाजा पर यदि अलग से इमरजेंसी लेन नहीं बनाई गई तो धारा-188 के तहत पुलिस में केस दर्ज किया जाएगा। उपायुक्त ने जिला में स्थित सभी टोल प्लाजा पर इसी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश संबंधित एसडीएम को देते हुए कहा है कि वे इस आदेश के पालन के लिए लिखित जवाब मंगवाएं। यह बात उन्होंने शुक्रवार को यहां जिला सड़क सुरक्षा परामर्श समिति की बैठक में कही।
जिला में सड़कों पर यात्रा जोखिम फ्री बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने सड़क निर्माण व सड़क अभियांत्रिकी से जुड़े अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम करने की हिदायत दी। पिछली बैठक में सड़क निर्माण करने वाली एजेंसियों को जिला में कुछ सड़कें चिन्ह्ति करके उन्हें मॉडल सड़क के तौर पर विकसित करने की हिदायत दी गई थी, जिसके बारे में इस बैठक में उपायुक्त ने उन एजेंसियों से रिपोर्ट तलब की।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों ने बताया कि जीएमडीए द्वारा चार सड़कों को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें एमजी रोड का इफको चौक से वजीराबाद मेट्रो स्टेशन तक का हिस्सा शामिल है। जिसकी मुख्य सड़क को ठीक कर दिया गया है और अब उसके साथ साईकिल टै्रक व फुटपाथ बनाने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार, श्याम चौक के पास सनाथ रोड को मॉडल सड़क बनाया जाएगा। सेक्टर-58 से सेक्टर 67 तक की रोड़ को मॉडल सड़क बनाने के लिए टेंडर कर दिए गए हैं। इसके अलावा शीतला माता रोड को भी मॉडल सड़क बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों ने बताया कि निगम के सभी 35 वार्ड में प्रत्येक वार्ड में एक सड़क को मॉडल रोड के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए लगभग 17 करोड़ रूपए का अस्टीमेट तैयार किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके विभाग द्वारा गांव चंदु से लेकर बादली तक की सड़क को मॉडल रोड बनाया जाएगा, जिस पर लगभग 3 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि राजीव चौक से लेकर हीरो होडा चौक तक के हाईवे के भाग को मॉडल रोड बनाया जाएगा। इसके साथ फुटपाथ बनाने और सर्फेस डे्रन की सफाई आदि के लिए गुरूवार को ही जीएमडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे हाईवे के इस भाग का डिजाईन तैयार करवाकर उसे लागू करवाएं।
बैठक में जिला में पड़ने वाले स्कूलों तथा अस्पतालों के निकट साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश भी जीएमडीए तथा नगर निगम को दिए गए। इन स्थानों पर हॉरन नहीं बजाने, वाहन की गति धीमी आदि करने संबंधी सुरक्षात्मक साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे साइन बोर्ड लगाने के लिए 265 बिंदुओं को चिन्ह्ति किया गया है। उपायुक्त ने स्थान चिन्ह्ति करने के लिए डीसीपी टै्रफिक, उप-जिला शिक्षा अधिकारी, उप-सिविल सर्जन तथा जीएमडीए के प्रतिनिधि को शामिल कर एक समिति बनाने के आदेश दिए हैं। यह समिति स्कूल व अस्पताल के पास उचित साइन बोर्ड लगवाने के लिए जगह चिन्ह्ति करेगी।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में हुई बैठक में मिले किसान आंदोलन पार्ट -2 के संकेत
यह भी पढ़ें: दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 403 नए मामले
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…