आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। Caught cheating on the pretext of getting free Railway Tickets उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाले लोगों को मुफ्त रेलवे टिकट दिलाने के बहाने ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी 27 वर्षीय चंदन व 25 वर्षीय पुरुषोत्तम से ठगी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
विरोध करने पर चाकू मारने की धमकी दी Caught cheating on the pretext of getting free Railway Tickets
डीसीपी आर.सत्य सुंदरम ने बताया कि 22 अप्रैल को गांधी नगर में 25 वर्षीय रविंद्र ने एक शिकायत दी। उसने बताया कि वह हरियाणा के पलवल में अपने छोटे भाई के साथ काम करता है। दोनों सुबह बिहार के सीतामढ़ी अपने गांव जाने के लिए निकले थे। तभी पलवल बस स्टैण्ड पर दो युवक मिले। दोनों बिहार जाने की बात कहने लगे। फिर एक ने बताया कि उसका एक भाई रेलवे में है, जो मुफ्त में रेलवे का टिकट दिला देगा। वह दोनों भाइयों को मुफ्त का टिकट दिलाने के लिए गांधी नगर लेकर गए।
वहां एक युवक से मिलाया और बोला कि यह भैया हैं, जो मुफ्त में टिकट दिलाएंगे। फिर तीनों उसका बैग लेकर भागने लगे और विरोध करने पर चाकू मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। इस दौरान दो आरोपी चंदन व पुरुषोत्तम की पहचान हो गई। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और न्यू उस्मानपुर में रहते हैं। दोनों पर आपराधिक केस दर्ज हैं।