INDIA NEWS: CBI के अधिकारियों ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जल और विद्युत परामर्श सेवाएं (वापकोस) लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक राजिंदर कुमार और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई के अधिकारियों ने इन दोनों की गिरफ्तारी इनके घर से 38 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिलने के बाद किया.
38 करोड़ से अधिक बरामद-
सीबीआई ने एक अप्रैल 2011से मार्च 2019 तक गुप्ता के कार्यकाल के दौरान कथित रुप से अवैध संपति बनाने के मामले में एफआईआरी दर्ज किया था. एफआईआर में उनकी पत्नी रीमा सिंगल, बेटे गौरव सिंगल और बहू कोमल सिंगल के नाम का उल्लेख है. आपको बता दें कि मामले दर्ज करने के बाद सीबीआई ने मंगलवार को तलाशी शुरु की जिसमें 38 करोड़ से अधिक रुपये की नकदी बरामद हुई. जिसमें 500 और 2000 के नोट मिले.
पहले 20 करोड़ रुपये किए गए जब्त-
आपको बता दें कि प्राथमिकी के बाद सीबीआई की टीमों ने दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत और गाजियाबाद में 19 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, अधिकारियों की ओर से बताया गया कि जिसमें अब तक 38 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई है.
ईडी ने चिट्ठी लिख कर कहा, गलती से दे दिया चार्जशीट में नाम – AAP नेता संजय सिंह
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को अपनी तलाशी के दौरान सीबीआई ने 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए, जो बुधवार तक बढ़कर 38 करोड़ रुपये से अधिक हो गए. नकदी के अलावा बड़ी मात्रा में आभूषण, कीमती सामान और संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.