India News: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक प्रेस काॉन्फ्रेंस कर कहा कि शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया है कि 100 करोड़ तो छोड़िए, 30 करोड़ छोड़िए, एक भी पैसे का घोटाला दिल्ली आबकारी नीति मामले में नहीं हुआ.आतिशी ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने 85 पेज के फैसले में ये कहा है.
आतिशी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि शराब घोटाला मामले में आरोपी दो लोग यानी राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को शनिवार को शराब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है. उन्होंने कहा कि छह माग से ज्यादा के समय में ईडी और सीबीआई के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे है. इस मामले की जांच में दोनों एजेंसियों ने 500 ज्यादा अधिकारियों को ड्यूटी लगाई.
आतिशी ने कहा कि ये आरोप पिछले एक साल से बीजेपी के अलग-अलग नेता अलग-अलग मंचों से लगाते आए हैं, लेकिन कल राउत एवेन्यू कोर्ट ने एक फैसला दिया. आगे आतिशी ने कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है.
आपको बता दें कि आतिशी ने 85 पेज के आर्डर के आधार पर ये भी दावा किया कि 100 करोड़ रुपये, 30 करोड़ रुपये तो छोड़िए एक नए पैसे का भी दिल्ली आबकारी नीति के तहत घोटाला नहीं हुआ. सीबीआई और ईडी ने अदालत में सामने इस मामले में एक भी सबूत नहीं पेश किए हैं. सीबीआई और ईडी ने अदालत में सामने इस मामले में एक भी सबूत नहीं पेश किए हैं.