CBI vs Kejriwal: CBI द्वारा सीएम केजरीवाल से की जा रही पूछताछ के बीच दिल्ली पुलिस ने आप के शीर्ष नेताओं को हिरासत में लिया है। इनमें पंजाब सीएम भगवंत मान, आप नेता राघव चड्ढा, संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अन्य नेता शामिल हैं। ये सभी आप नेता दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
हिरासत में ली गईं आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा,” हमें रोकना बीजेपी का डर दिखाता है। बीजेपी वालों, तुम जानते नहीं हो हम किस मिट्टी के बने हैं। तुम्हारे जेल, तुम्हारी सीबीआई, तुम्हारी ईडी से डरने वाले नहीं हैं। हम अपनी आखिरी सांस तक भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ते रहेंगे, आम लोगों के हक के लिए लड़ते रहेंगे।”
आप नेता संजय सिंह ने कहा,” तानाशाह मोदी के सिर पर सत्ता का नशा सवार है। CBI द्वारा समन देने के बाद, केजरीवाल जी के समर्थन में सड़क पर उतरे AAP के कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार ने गिरफ्तार किया। मोदी जी संविधान के ख़िलाफ जाकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।”
इससे पहले पुलिेस ने दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास से कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। सभी सीबीआई द्वारा सीएम केजरीवाल से की जा रही पूछताछ को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
वहीं आप मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा है,” केजरीवाल जी को CBI द्वारा बुलाए जाने से दिल्ली की जनता में आक्रोश है। अरविंद जी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के 32 MLAs और 70 पार्षदों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री भगवंत जी से मिलने आ रहे पंजाब के 20 MLAs को भी पुलिस ने हिसासत में लिया है।
सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सीएम केजरीवाल ने अन्य आप नेताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मारक ‘राजघाट’ पहुंचे। उसके बाद सीएम ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा,” कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो। मैं इन ताकतों को बताना चाहता हूं कि देश प्रगति करता रहेगा। बीजेपी कहती हैं कि मैं भ्रष्ट हूं। मैं आयकर विभाग में कमिश्नर था, चाहता तो करोड़ों कमा सकता था। अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया है। केजरीवाल शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं। उनसे करीब 2 घंटे से पूछताछ जारी है।