होम / CBSE Board Result 2024: क्या आप भी अपने CBSE Board के नंबरों से असंतुष्ट है? जानिए ये विकल्प

CBSE Board Result 2024: क्या आप भी अपने CBSE Board के नंबरों से असंतुष्ट है? जानिए ये विकल्प

• LAST UPDATED : May 14, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज), CBSE Board Result 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीखों की घोषणा की है। इसके अनुसार, सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई से आयोजित किए जाएंगे। दसवीं कक्षा के लगभग 1,32,000 और बारहवीं कक्षा के 122,000 से अधिक छात्रों को सप्लीमेंट्री कैटेगरी में शामिल किया गया है। सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज के अनुसार, 12वीं कक्षा के छात्रों को एक सब्जेक्ट और 10वीं कक्षा के छात्रों को 2 सब्जेक्ट्स के सप्लीमेंट्री एग्जाम देने का मौका मिलेगा।

CBSE Board Result 2024:जानिए कैटेगरी

स्टूडेंट्स के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम की यह सुविधा 3 कैटेगरी में उपलब्ध होगी।

  • फर्स्ट कैटेगरी- पहली कैटेगरी में वे छात्र आएंगे जो 12वीं और 10वीं बोर्ड में क्रमशः 1 और 2 विषयों में पास नहीं हो पाए हैं।
  • सेकंड कैटेगरी- दूसरी कैटेगरी में वे छात्र आएंगे जिन्हें 6वां और 7वां सब्जेक्ट हटाकर पास घोषित किया गया है।
  • थर्ड कैटेगरी- तीसरी कैटेगरी में छात्र आएंगे जो पास घोषित हो चुके हैं, लेकिन एक या 2 विषयों में अपनी परफॉर्मेंस सुधारना चाहते हैं।

रि-चेकिंग की भी है सुविधा

अगर आप अपने नंबरों से खुश नहीं हैं, तो सप्लीमेंट्री एग्जाम के अलावा आप रि-चेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपकी कॉपी दूसरे एग्जामिनर से चेक करवाई जाएगी। स्टूडेंट्स के लिए यह सुविधा 17 मई से 21 मई तक ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। बता दें, इस साल सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 93.60 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox