इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
CBSE Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए सीबीएसई ने परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड पर स्कूल प्रिंसिपल और छात्र के हस्ताक्षर होने चाहिए। बता दें कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से वर्ष में दो बार बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। दसवीं क्लास की बोर्ड की परीक्षा 24 मई तक चलेगी, वहीं 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 15 जून को खत्म होगी। बोर्ड के द्वारा कहा गया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। एडमिट कार्ड के अलावा छात्र को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ स्कूल आई कार्ड रखना होगा। परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी और कोविड-19 नियमों के पालन करने की छात्रों और स्कूल प्रशासन को बोर्ड के द्वारा हिदायत दी गई है। (CBSE Exam)
Also Read : Cheated Two Lakh Rupees : एक लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर सर्विस चार्ज के रूप में ठगे दो लाख रुपये
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube