जैसा कि आप जानतें हैं कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाल ही में दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। लेकिन रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड ने एक और चीज कि घोषणा की हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट के साथ बोर्ड ने इस परीक्षा के अंकों के री-इवैल्युएशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स कंपार्टमेंट एग्जाम में आए अंकों से सहमत नहीं हैं या फिर से अपने अंकों की जांच कराना चाहते हैं। उन लोगो के लिए ये री-इवैल्युएशन का शेड्यूल जारी किया गया हैं।
CBSE द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक कंपार्टमेंट रिजल्ट में आए अंकों के री-इवैल्युएशन के लिए कैंडिडेट्स 12 सितंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है और अगले दिन यानी 13 सितंबर को रजिस्ट्रेशन का तारीख खत्म हो जाएगी।
कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट में रीइवैल्युएशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को मात्र 500 रुपए प्रॉसेसिंग फीस के तौर पर देनी होगी। इसके अलावा छात्र अपने आंसर शीट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं। आंसर-शीट की फोटोकॉपी 19 सितंबर से उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसके लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़े: अगले 15 दिनों तक कर्तव्य पथ पर फ्री रहेगी पार्किंग, NDMC की ये हैं तैयारी