Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiCentral Vista: आज से सेंट्रल विस्टा घूमाएगी DMRC की बस सेवा, शाम...

Central Vista:

नई दिल्ली। यदि आप दिल्ली मेट्रो से सेंट्रल विस्टा देखने में इच्छुक है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो शुक्रवार यानी आज से एक सप्ताह के लिए ई-बस सेवा उपलब्ध करा रही हैं। गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव-निर्मित कर्तव्य पथ का उद्घाटन कर दिया है। ‘कर्तव्य पथ’ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का मार्ग है, जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था। दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को एक बयान जारी किया कि वह उद्घाटन के बाद यानी 9 सितंबर से इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा मुहैया कराएगी।

यहां से मिलेगी बस सेवा

इच्छुक लोग आगंतुक भैरों रोड, राजघाट, कनॉट प्लेस (पालिका बाजार पार्किंग के पास) और जेएलएन स्टेडियम से बसों में सफर कर सकते हैं। DMRC ने कहा कि दिल्ली मेट्रो द्वारा लगाई गई इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड से आगंतुकों को ले जाएंगी और सी-हेक्सागन के सामने नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी, जहां से इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है। यह सुविधा शुरू में एक सप्ताह के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें कि ये बसें शाम 5 बजे से रात 9 बजे होगी।

ये भी पढ़े:ग्राहक ने बचे पैसे मांगे तो भड़क गया दुकानदार, कर्मचार‍ियों के साथ म‍िलकर की चार लोगो की प‍िटाई

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular