इंडिया न्यूज, New delhi : जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमईयू) ने अपने कुछ विषयों की प्रवेश परीक्षा में बदलाव किया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि आगामी 2 और 3 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में बदलाव किया जा रहा है।
अब ये परीक्षाएं 12 और 13 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। इन दोनों तारीखों में देश के विभिन्न केंद्रों पर 7 विषयों की परीक्षाएं आयोजित होने वाली थीं। इनमें रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी, एमएड, एमबीए फुल टाइम, एमबीए सेल्फ फाइनेंस, एमबीए एंटरप्रेन्योरशिप, फैमिली बिजनेस, बीएड और एमसीए की परीक्षाएं शामिल है। बता दें इन तारीखों में देश भर में कई विषयों से संबंधित परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इस कारण जेएमईयू ने अपनी होने वाली परीक्षाओं में बदलाव किया है।
Also Read : हाईकोर्ट ने केन्द्र और आप सरकार से मांगा जवाब
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube