इंडिया न्यूज, गुरुग्राम (GST office news)। जीएसटी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे चार्टर अकाउंटेंटों ने हवन कर अपन धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। गौरतलब है कि धरना प्रदर्शन पर बैठे आकउंटेंटों ने 15 करोड़ रुपये के रिफंड फर्जीवाड़े मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि जब तक उनका मांग माना नहीं जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। गौरतलब है कि 15 करोड़ रुपये के रिफंड मामले में कुछ दिन पहले 2 सीए को गिरफ्तार किया गया था। उन पर जीएसटी विभाग ने सीए पर गलत सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगाकर दोनों सीए पर कार्रवाई की थी।
जीएसटी विभाग के इस कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जीएसटी रिफंड कांड में जीएसटी के अधिकारी मिले हुए हंै तथा इस कमी को छुपाने के लिए दो सीए को बलि का बकरा बनाया गया है। सीए सत्यवान सिंह ने बताया कि सरकार ने इस मामले से जुड़े अधिकारियों को स्थानांतरित कर मामले का लीपापोती करने का प्रयास किया है। सरकार के इस कार्रवाई से सीए संघ संतुष्ट नहीं है। संघ का कहना है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। तभी जाकर मामला स्पष्ट हो पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग इस मामले में दोषी है उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए। इस मामले में एमएसएमई वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की मांग को लेकर शनिवार को जंतर-मंतर पर भी धरना दिया जाएगा।
गौरतलब है कि फर्जी बिलों के आधार पर 15 करोड़ के रिफंड मामले में सीजीएसटी में दो अधिकारियों के निलंबन के बाद आयुक्त समेत तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पांच अधिकारियों के तबादला का आदेश जारी किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के निर्देश पर इस मामले में पहले सीजीएसटी के उपायुक्त दिनेश बिश्नोई और अधीक्षक संजीव शर्मा को निलंबित किया गया था।
इसके पश्चात सीजीएसटी आयुक्त मीनू कुमार का तबादला सिलीगुड़ी सीजीएसटी कार्यालय के अपील विभाग में किया गया है। उनके स्थान पर दिल्ली जोन के सीजीएसटी कार्यालय से पाल राजेंद्र लाकरा को आयुक्त बनाया गया है। जबकि अतिरिक्त आयुक्त अभिनव यादव को गुरुग्राम से भुवनेश्वर जोन में स्थानांतरित कर दिया गया है। जबकि डीजीएचआरडी से आयुक्त दीपा श्रीवास्तव को गुरुग्राम में लाया गया है। वहीं, गुरुग्राम के उपायुक्त अंकित अग्रवाल को लखनऊ जोन में स्थानांतरित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में हुई बैठक में मिले किसान आंदोलन पार्ट -2 के संकेत
यह भी पढ़ें: दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 403 नए मामले
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube