इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Cheated Two Lakh Rupees : शाहदरा में एक लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर एक महिला से दो लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता संयोगिता ने इसकी शिकायत शाहदरा साइबर थाना पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस लेनदेन के ब्योरे के जरिये आरोपितों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।
पीड़िता संयोगिता गांधी नगर के अजीत नगर में रहती हैं। उसने पुलिस को बताया कि उसे एक लाख रुपये लोन लेने की जरूरत थी। इसके लिए उसने इंटरनेट पर सर्च कर एक नंबर तलाशा। उक्त नंबर पर संपर्क करने पर कुछ लोगों ने उसको लोन दिलाने का वादा किया तथा अपने आप को नामचीन फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताया। इसके बाद धीरे-धीरे उन लोगों ने संयोगिता से कभी फाइल चार्ज तो किसी अन्य काम के बहाने उससे रुपये ऐंठना शुरू कर दिया। ऐसा करके उन लोगों ने किश्त दर किश्त दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने कई खातों में ठगों को रुपये भेजे थे। उन खातों का ब्योरा निकाल कर पुलिस उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। (Cheated Two Lakh Rupees)
Also Read : Delhi Secretariat : दिल्ली सचिवालय की प्रस्तावित बहुमंजिला इमारत होगी 35 मंजिला
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube