Chhat Pooja: चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व आज यानी 28 अक्टूबर को नहाय खाय से शुरू हो रहा है। इसे लेकर पूर्वांचलियों ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है। घाटों की सफाई का काम भी किया गया है। नहाए-खाए के अगले दिन शनिवार को खरना होगा इसके बाद रविवार के दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस तरह छठ पर्व संपन्न हो जाएगा।
आज यानी नहाए-खाए के दिन व्रती नहाने के बाद कद्दू और चावल खाते हैं। फिस उनका व्रत शुरू हो जाता है, इसके बाद वह शुक्रवार को पूरा दिन व्रत रखेंगे और शाम को खरना में अनेक पकवान खाने के साथ उनका व्रत खुलेगा। फिर उनका व्रत दूबारा शुरू हो जाएगा और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने तक उनका व्रत रहेगा। रविवार की शाम व्रती पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य और सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देंगे।
दिल्ली सरकार छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए यमुना किनारे व अन्य स्थानों पर कृत्रिम घाटों पर पुख्ता इंतजाम कर रही है। सरकार की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी 11 सौ जगहों पर व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यमुना नदी, तालाबों एवं अन्य स्थानों पर अस्थाई तौर पर बनाए जाने वाले घाटों पर पूजा करने की तैयारी शुरू कर दी है। यहां मलबा एवं गंदगी हटाने के साथ ही सफाई का काम भी शुरू किया गया। वहीं, घाटों पर टैंट लगाने और लाइटिंग की व्यवस्था भी हो रही है। पीने के पानी, शौचालय आदि के भी इंतजाम किए जा रहे हैं। घाटों पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कूड़ा डालने की भी व्यवस्था हो रही है।
बता दें कि छठ के इस महापर्व पर श्रद्धालु आईटीओ पुल, कल्याणवास, कोंडली नहर, मयूर विहार फेज तीन, वजीराबाद पश्चिमी तथा पूर्वी तट, न्यू अशोक नगर हिंडन कट कैनाल, भलस्वा झील, माडल टाउन, जहांगीरपुरी झील, सूर्य घाट, कुदेसिया घाट, सोनिया विहार, गीता कालोनी, कालिंदी कुंज, मंगोलपुरी, इंडिया गेट, डीडीए पार्क डाबरी गांव, नगर वन पार्क, सागरपुर, छठ मंदिर शिवपुरी, छठ पार्क कैलाशपुरी, छठ मंदिर महावीर इंक्लेव पाकेट-पांच, निजामुद्दीन, राम घाट सिविल लाइन, राजीव कैंप गांधी नगर, गीता कालोनी व प्रीत विहार, किशनकुंज पुस्ता, प्रीत विहार, नरेला सेक्टर छह, नसीरपुर, पंटुन पुल भैरो मार्ग, यमुना बाजार, दुर्गा घाट, जैतपुर, बदरपुर, वसुंधरा इंक्लेव, चिल्ला गांव आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में पूजा करेंगे।
ये भी पढ़ें: तकनीकी विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अतिंम चरण आज, बाहरी छात्रों को मिलेगा एडमिशन