होम / Chhat Pooja: यमुना नदी में तैर रहा जहरीला झाग, स्थानीय महिला ने की साफ-सफाई कराने के की मांग

Chhat Pooja: यमुना नदी में तैर रहा जहरीला झाग, स्थानीय महिला ने की साफ-सफाई कराने के की मांग

• LAST UPDATED : October 27, 2022

Chhat Pooja: कालिंदी कुंज में गुरुवार को हर साल की तरह ही इस साल भी छठ पूजा के पहले जहरीला झाग देखने को मिला। एक स्थानीय महिला का कहना है कि कल से छठ के पर्व कि शुरूआत हो जाएगी, ऐसे में हम चाहते हैं कि यहां पर साफ-सफाई कर दी जाए।

यमुना में अभी भी जहरीली झाग

गुरुवार को कालिंदी कुंज से सामने आई तस्वीर ने ये बात जाहिर कि है की दिल्ली में यमुना की सफाई को लेकर कई दावे किए गए उसके बावजूद नदी की सूरत में कोई बदलाव नजर नहीं देखने को मिला।

लोगों को होती है परेशानी

छठ पूजा की शुरुआत से एक दिन पहले कालिंदी कुंज में गुरुवार को यमुना में हर साल की तरह इस बार भी जहरीला झाग तैर रहा है। वहां एक स्थानीय महिला ने बताया कि हर साल यहां पर सफाई नहीं होती है, यहां पर नहाने से खुजली होती है लेकिन हमारी मजबूरी है तो सरकार को कुछ करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल के गाजीपुर पहुंचने से पहले बवाल, BJP ने AAP के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox