India News(इंडिया न्यूज़), Chhath Puja 2023: एक तरफ जहां प्रदूषण के कारण दिल्ली में लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने भी छठ पूजा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में हर साल लाखों लोग श्रद्धापूर्वक छठ पूजा करते हैं। जहां तक दिल्ली सरकार की बात है तो हमारी तैयारी दिल्ली में 1000 से ज्यादा जगहों पर छठ घाट बनाकर विधि-विधान से पूजा कराने की है।
गोपाल राय ने यह भी कहा कि छठ पूजा को शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए यमुना नदी की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को दिल्ली में यमुना के किनारे और विभिन्न स्थानों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। ताकि छठी मैया के भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
अगले दो दिन प्रदूषण के लिहाज से बेहद गंभीर हैं। इस दौरान हवा की गति काफी धीमी होती है। ऐसे में मौसम में पहले की तरह ठहराव की स्थिति बनी हुई है। इस लिहाज से अगले दो-तीन दिनों में स्मॉग से राहत मिलने की उम्मीद कम है। उन्होंने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदूषण से तत्काल राहत मिलने की उम्मीद कम है। दो-तीन दिन बाद बंगाल की खाड़ी से हवाएं चलने की उम्मीद है। उसके बाद स्थिति में सुधार के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "…Preparations are being made at various places in Delhi for Chhath Puja, this time also Chhath Puja will be organized at more than 1000 places… Teams have started work regarding that (cleaning of River Yamuna) also." pic.twitter.com/QjmGleGX92
— ANI (@ANI) November 15, 2023
उन्होंने कहा कि अगर प्रदूषण की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश और ऑड-ईवन योजना लागू करने का फैसला ले सकती है। दो दिन बाद दिल्ली के मौसम को देखते हुए वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ दोबारा समीक्षा बैठक की जाएगी। साथ ही लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए सभी संभावित विकल्पों को लागू करने के फैसले लिए जाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी में आज ‘गंभीर’ वायु प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है, छठ पूजा के लिए दिल्ली में जगह-जगह तैयारियां की जा रही हैं, इस बार भी 1000 से ज्यादा जगहों पर छठ पूजा मनाई जाएगी।
इसे भी पढ़े: