Chhath Special Train: रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन अमृतसर से कटिहार, छपरा-पनवेल व दानापुर से आनंद विहार के लिए चलाई जाएंगी। इस ट्रेन के चलने से छठ व्रत में अपने-अपने गांव तक जाने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
ट्रेन संख्या 04670 अमृतसर से कटिहार स्पेशल 28 अक्तूबर के दिन अमृतसर से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर 30 मिनट पर कटिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन जलंधर सिटी, फगवारा जंक्शन, फिल्लोर, लुधियाना जंक्शन, धंडारी कालन, सरहिंद जंक्शन, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगुसराय, खगड़िया जंक्शन, मानसी जंक्शन व नौगछिया स्टेशन पर रूकेगी।
ट्रेन संख्या 04520 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 28 अक्तूबर के दिन शाम 4 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7 बजकर 50 मिनट पर सहरसा यह स्पेशल ट्रेन राजपुर जंक्शन, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, रुसेराघाट, हसनपुर रोड, खगड़िया व सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहरते हुए जाएगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 02351 दानापुर से आनंद विहार सुपर फास्ट एक्सप्रेस 2 नवंबर के दिन दानापुर से रात के 10 बजकर 45 मिनट पर चलकर अगले दिन दोपहर बाद 3 बजकर 35 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी। ट्रेन संख्या 05193 छपरा-पनवेल छठ स्पेशल 1 नवंबर के दिन दोपहर बाद 3 बजरक 20 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन बलिया, गाजिपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड व कल्याण स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरते हुए निकलेगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की हवा पहुंची गंभीर श्रेणी में, जानें आज के मौसम का हाल