इंडिया न्यूज़, Delhi News : भारतीय राजधानी दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने मंगलवार से अपना पदभार संभालना शुरू कर दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में एक समारोह के चलते जस्टिस शर्मा को सौंगध ग्रहण करवाई। अपको बता दें कि, जस्टिस शर्मा हाईकोर्ट में पदभार सभांलने से पहले तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में भी कार्य कर चूके है।
बताया जा रहा है कि देश के छह हाईकोर्ट को रविवार के दिन उनका मुख्य न्यायाधीश प्राप्त हो गया है। इनमें पांच न्यायाधीशों को पदोन्नति करके चीफ जस्टिस बना दिया गया है, जबकि सतीश चंद्र शर्मा को ट्रांसफर कर दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बना दिया है।
बताया जा रहा है कि जिस दिन वीके सक्सेना को उप राज्यपाल की शपथ लेनी थी, उसी दिन जस्टिस शर्मा के शपथ का कार्यक्रम था। पहले जस्टिस सांघी वीके सक्सेना को उपराज्यपाल पद की शपथ दिलाने वाले थे फिर उपराज्यपाल सक्सेना को शपथ का कार्यक्रम करते। इसी तरह से आने वाले समय के लिए इतिहास बनता, लेकिन ऐसा नही हुआ।