इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान आज (सोमवार) दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गये कार्य को देखने आने वाले है। भगवंत के साथ में पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री और मुख्य सचिव, स्वास्थ्य व शिक्षा सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद होने वाले है।
सोमवार और मंगलवार दौरे के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों में हुए बदलावों के बारे में जानने वाले है। इसके बाद पंजाब में भी दिल्ली वाले शिक्षा व स्वास्थ्य मॉडल को भी लागू किया जाएगा। हमारे प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली सरकार के मंत्री, अधिकारी स्कूल व अस्पतालों में हुए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देगें। इस दौरे के चलते दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मंत्रियों के साथ दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद होगें।
मोहल्ला व पॉलीक्लीनिक से प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया जाएगा। उनको बताया जाएगा कि कैसे आम जनता को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं देने में दिल्ली सरकार सक्षम हैं और इस नीति के कारण कैसे सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कैसे कमी आई है।
इसके पूर्व भी देश-विदेश के कोनो से कई बड़ी हस्तियां दिल्ली के इस मॉडल को देखने जा चुकी हैं। पिछले ही दिनों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी स्कूल व मोहल्ला क्लीनिक को देखने दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली मॉडल को देखकर स्टालिन बेहद खुश हो गए और चेन्नई में एक विश्व स्तरीय सरकारी मॉडल स्कूल स्थापित करने की बातें भी उन्होंने कही है। अरविंद केजरीवाल को भी तमिलनाडु में प्रवेश का निमंत्रण भी दिया जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया।