India News: दिल्ली के सीएम आवास के रिनोवेशन का विवाद बढ़ते जै रहा है. केरीवाल सरकार पर आरोप है कि 45 करोड़ रूपये खर्च कर सीएम आवास का रिनोवेशन किया गया है. बीजेपी के आरोप और मीडिया रिपोर्ट के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. एलजी ऑफिस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने मुख्य सचिव को लेटर लिखकर सीएम आवास के रिनोवेशन से जुड़े सभी कागजात और फाइलों को सुरक्षित करके 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.
एलजी के तरफ से दिए गए निर्देश में इस बात की जांच की जाएगी कि क्या रिनोवेशन की अनुमति देने के लिए वित्तीय नियमों में बदलाव किया गया है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. इसको लेकर आबकारी नीति समेत कुछ अन्य मामले से जुड़ी फाइलें गायब हो गई थी. और सबूतों को कथित तौर पर मिटा दिया गया था.
आपको बता दें, कि बीजेपी की ओर से आरोप लगाए गए थे कि केजरीवाल ने कोविड के समय में अपने घर का रिनोवेशन कराया जिसमें कुल 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केवल 11 करोड़ रूपये अंदर के सजावट में खर्च किया गया है. 11 करोड़ में तो नया बंगला बन जाता.
Wrestlers protest: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज
वहीं बीजेपी नेता और पार्टी प्रवक्ता हरीश खुराना ने आरोप ट्वीट कर लगाया कि “एक और घोटाला केजरीवाल का सामने आया। अपने घर के लिये 85 इंच के 10 टीवी लिए, हर टीवी की क़ीमत 10,43,150/- के दाम पर ख़रीदे। जबकि बाज़ार की क़ीमत एक टीवी कि क़ीमत 3.98 लाख की है। यानी लगभग 6 लाख हर टीवी ओर कमीशन और 10 टीवी लगभग 60 लाख का हेर फेर। 45 करोड़ ऐसे ही थोड़े खर्च हुए रख रखाव पर।जेब में कितना गया केजरीवाल जी।”