आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। Children did a grand performance of dance drama on Hanuman Chalisa राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और द्वारका सेक्टर-10 स्थित वंदना इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 40 बच्चों ने गत दिवस अयोध्या की पावन भूमि पर हनुमान चालीसा पर एक नृत्य नाटिका का विभिन्न स्थानों पर भव्य प्रदर्शन किया गया।
छात्रों और उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित किया Children did a grand performance of dance drama on Hanuman Chalisa
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. भरत झा ने दिल्ली के इन प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चों, प्रधानाचार्या डॉ. वंदना टंडन समेत स्कूल स्टाफ व संगीत प्रशिक्षकों की प्रशंसा करते हुए छात्रों और उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। अयोध्या के अनेक आचार्य और संतों को उनकी राम सेवा के लिए उन्हें कलात्मक स्मृति चिन्ह, पाग और सुंदर अंग वस्त्र भेट करते हुए श्री राम रतन से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चो ने हनुमानगढ़ी, राम जन्म भूमि तथा सरयू नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कमल वंदना गुरुग्राम ट्रिनिटी शिक्षक संस्थान समूह के चेयरमैन डॉ वेद टंडन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतों, आचार्यों समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अगले वर्ष फिर से यह आयोजन करने का संकल्प दोहराया।
डॉ. टंडन ने बताया कि ऐतिहासिक लक्ष्मण किला में आयोजित राम रतन सम्मान समारोह में पूज्य संत मैथिली शरण की अध्यक्षता में एवं श्री राम लोक मंदिर, सोलन, हिमाचल प्रदेश के महंत स्वामी अमर देव तथा अनेक प्रतिष्ठित संतों के सानिध्य में स्थानीय सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, निगम पार्षद व देश के विभिन्न भागों से आए साहित्यकार, पत्रकार, विद्वान समाज सेवी भी उपस्थित थे।