होम / Chinese Kite: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक हुआ बुरी तरह जख्मी, बैन होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा मांझा

Chinese Kite: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक हुआ बुरी तरह जख्मी, बैन होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा मांझा

• LAST UPDATED : August 28, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Chinese Kite: कुछ लोगों के पतंग के शौक की वजह से खामियाजा किसी बेगुनाह को उठाना पड़ता है, ऐसा ही एक मामला दिल्ली के शास्त्री पार्क से सामने आया है। पीड़ित सोनू जैन अपने काम से जा रहा था , शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर शाम को चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। हादसे में उसका गला कट गया। किसी तरह युवक ने हाथ से मांझा हटाने का प्रयास किया तो उसकी उंगलियां भी कट गईं।

पीड़ित सोनू जैन ने किसी तरह मांझा हटाया तब तक उनके गले से तेजी से खून बहने लगा था। इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वह खुद ही स्कूटी चलाकर जग प्रवेश चंद अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उनके गले में 10 टांके लगे। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित से शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

परिजनों का आरोप

घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने रोष जाहिर किया है। परिजनों का कहना है कि प्रतिबंध के बाद भी मांझा बिक रहा है। बैन होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा मांझा। पुलिस के मुताबिक सोनू जैन अपने परिवार के साथ शास्त्री पार्क इलाके में रहता है। इसकी गांधी नगर बाजार में धागे की दुकान है। शनिवार शाम को वह दुकान बंद कर अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था। इस बीच जैसे ही वह शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर पहुंचा तो अचानक उसके गले में कुछ फंस गया।
सोनू ने स्कूटी रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उसके गले पर गहरा घाव हो चुका था। सोनू ने हाथ से मांझा हटाने का प्रयास किया, लेकिन उसी उंगलियां कट गई। किसी प्रकार उसने स्कूटी रोकी।बाद में वह किसी तरह अस्पताल पहुंचा। सूचना मिलने के बाद परिवार भी वहां पहुंच गया। बाद में उसका इलाज हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली में चाइनीज मांझा है बैन

आपको बता दें कि 10 जनवरी 2017 को दिल्ली सरकार ने राजधानी में चाइनीज मांझा के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगा दी थी। लेकिन लोग इसे बेचते और खरीदते हैं। यह मांझा भले ही कीमत में सस्ता हो लेकिन आसमान में बेजुबान पक्षी और जमीन पर बेगुनाहों को जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ जाती है।

इसे भी पढ़े:Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को जारी किए निर्देश, यौन शोषण का मामला है दर्ज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox