Thursday, July 4, 2024
HomeDelhiChinese Manjha Death: मौत का कारण बना चीनी मांझा, दिल्ली में बैन होने...

Chinese Manjha Death:

नई दिल्ली। कुछ लोगों के पतंग के शौक की वजह से खामियाजा किसी बेगुनाह को अपनी जान का सौदा करना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है। दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले सुमित रंगा को चीनी मांझे की वजह से अपनी जान गवानी पड़ गई। मृतक सुमित अपनी मोटरसाइकिल से राड़ी से अपने घर की ओर आ रहे था और जब वह हैदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे तो मांझा में उनका गला फंस गया। जिससे उनके गले की नस कट गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मांझा बना मौत का कारण

उत्तर-पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस स्टेशन के नंबर पर उन्हें एक कॉल आई थी, कॉल पर व्यकित ने बताया कि हैदरपुर फ्लाईओवर पर एक व्यकित तार से घायल हो गया था। डीसीपी ने कहा, “घायल व्यक्ति को सरोज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

दिल्ली में चाइनीज मांझा है बैन

आपको बता दें कि 10 जनवरी 2017 को दिल्ली सरकार ने राजधानी में चाइनीज मांझा के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगा दी थी। लेकिन लोग इसे बेचते और खरीदते हैं। यह मांझा भले ही कीमत में सस्ता हो लेकिन आसमान में बेजुबान पक्षी और जमीन पर बेगुनाहों को जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ जाती है।

ये भी पढ़े: बल्लीमारान स्थित सरकारी स्कूल की बदल गई तस्वीरें, बच्चो को मिलेंगी ये सुविधाएं

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular