India News(इंडिया न्यूज़) CII Meeting: राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम में होने वाले वायु प्रदूषण की रोकने के लिए दिल्ली सरकार क्लाउड सीडिंग तकनीक की मदद लेने पर योजना बना रही है। इस तकनीक पर अभी कानपुर आईआईटी काम कर रहा है। इससे वहां के प्रदूषण में कमी आ जाएगी। इससे लोग दमघोंटू हवा से बचेंगे और स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे। बता दे कि इसमें जहां वायु प्रदूषण बहुत होगा वहां कृत्रिम बारिश किया जाएगा। इस पर केजरीवाल ने राजस्व मंत्री आतिशी को सर्किल रेट तर्क संगत बनाने पर काम करने का निर्देश दिया है।
सीआईआई की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस क्लाउड सीडिंग का इस्तेमाल चीन और दुबई कर रही है। इस पर सीएम ने कहा कि दिल्ली में खासकर सर्दी के तीन महीने के दौरान इसकी संभावना देखेंगे। इसमें द कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) दिल्ली सरकार का साथ देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीआईआई के साथ दिल्ली सचिवालय में सोमवार को बैठक कर दिल्ली में प्रदूषण, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार सहित दूसरे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है। इसके अलावा सीआईआई ने नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्रियल व कॉमर्शियल भूमि के सर्किल रेट कम करने का अनुरोध भी किया है। बैठक में राजस्व मंत्री आतिशी, उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज, डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह, सीआईआई दिल्ली के चेयरमैन पुनीत कौर के अलावा हर्ष बंसल, जयदीप आहुजा, रचना जिंदल शामिल थे।