इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : हिंदू महासभा ने जामा मस्जिद के नीचे देवी-देवताओं की मूर्तियां होने का दावा करते हुए इस मामले में पीएम को एक पत्र लिखा है। गौरतलब है कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद, कुतुब मीनार और ताजमहल बाद अब हिंदू संगठनों के निशाने पर दिल्ली की जामा मस्जिद भी आ गई है। हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने दावा किया है कि जामा मस्जिद के नीचे हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हैं। उन्होंने अपने दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री को पत्र लिखकर जामा मस्जिद के चबूतरे और सीढ़ियों की खुदाई कराने का अनुरोध किया है।
स्वामी चक्रपाणी ने शाही इमाम से जामा मस्जिद की खुदाई करने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी सच्चाई होगी वो लोगों के सामने आ जाएगी। हिंदू महासभा ने ये मांग तब की है जब वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। हालांकि अभी हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के अलग अलग दावे हैं।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्वामी चक्रपाणि ने ऐसा बयान दिया है। इसके पहले भी उनकी यही मांग थी कि दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रखा जाना चाहिए, क्योंकि नाम का बहुत महत्व होता है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रखा जाएगा तो दिल्ली में बारिश भी होगी और दिल्ली में खुशहाली भी आएगी।
जब देश की राजधानी खुशहाल होगी तो पूरा देश खुशहाल होगा। इसके अलावा, ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे पर स्वामी चक्रपाणी ने कहा कि इससे ये बात 100 फीसदी पुख्ता हो गई कि वहां हिंदू मंदिर था। कोर्ट ने भी इसे मानकर आदेश दिया है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उसे सील कर दिया जाए। वहां किसी को न जाने दिया जाए।