Friday, July 5, 2024
HomeDelhiCleanest Air: बारिश ने बदली दिल्ली की फिजा, साफ हवा में सांस...

Cleanest Air:

Cleanest Air: दिल्ली और उसके आसपास के लोगों का हाल तो पिछले चार दिनों से लगातार बारिश ने बेहाल कर रखा है, पर दमघोंटू हवा से राहत मिल गई है। आपको बता दे भारी बारिश के बाद दिल्ली और आसपास के लोगों ने स्वच्छ हवा में सांस ली है। दरअसल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर में सोमवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 4 बजे 44 था। वहीं अगर बात करें तो रविवार को 48, शनिवार को 56 और शुक्रवार को 55 था।

एक रिपोर्ट के अनुसार

आपको बका दे PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार यह साल का तीसरा अच्छा वायु गुणवत्ता दिवस रहा है। वहीं बता दे कि 16 सितंबर को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 47 दर्ज किया गया था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं पड़ोसी शहरों की बात करें तो गाजियाबाद (19), गुरुग्राम (29), ग्रेटर नोएडा (26) और नोएडा (49) में भी वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ दर्ज की गई।

दिल्ली के साथ एनसीआर को भी राहत

बता दे कि रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 48 दर्ज किया गया था। इससे पहले 16 सितंबर को भी कुछ ऐसी स्थिति बनी थी कि तब एयर इंडेक्स 47 रहा था। आपको बता दे कि सर्दियों की दस्तक वाले इस माह में ऐसी हवा मौसम की मेहरबानी से ही मिल पाई है। दूसरी तरफ एनसीआर के लोग इस समय खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

 

ये भी पढ़े: अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन, देर रात बिग बी ने दिया यह बड़ा सरप्राइज

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular