होम / Delhi: रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक जमकर बरसेंगे बादल,जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Delhi: रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक जमकर बरसेंगे बादल,जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

• LAST UPDATED : August 19, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी में बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक बारिश होने का अनुमान जताया है। बता दें कि में मौसम काफी सुहाना और सुंदर रहने वाला है। आसमान में आपको चारो तरफ बादल दिखेगे और बारिश सिलसिला जारी रहेगा।

कुछ इलाकों में हल्की बारिश

बता दें कि दिल्ली-NCR में 10 दिन से मौसम काफी सुहाना बना है। बादल,बारिश और ठंड हवाओं ने लोगो को भयकर गर्मी से काफी राहत दी। दरअसल रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी । वहीं आसमान में घने बादल छाए रहे। मौसम सुहाना होने की वजह से दिल्ली के पर्यटक स्थलो पर घूमने के लिए निकले। दिल्ली में रविवार को दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था। दिल्ली में मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को आसमान में घने बादल छाए रहने तथा बारिश होने का अनुमान जताया है।

बारिश जारी रहेगी

दिल्ली में मौसम काफी सुहाना बना रहेगा। आसमान में चारो तरफ बादल और बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बने रहने की आशंका जताई है. बता दें कि मौसम विभाग ने 19 अगस्त को न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। इस दिन बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश हो सकती है. 20 और 21 अगस्त को कम से कम तापमान 26 अधिक से अधिक 34 डिग्री सेल्सियस वहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश की उम्मीद है।

ये भी पढ़े: इस एक खास चीज से 49 की उम्र में इतनी यंग दिखती है शिल्पा शेट्टी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox