India News (इंडिया न्यूज़) : राजधानी दिल्ली में बीते वीकेंड से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रुक -रुक कर बारिश देखने को मिल रही है। बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बता दें, दिल्ली में उमसभरी गर्मी के बीच बीते शनिवार को हुई बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई। इसके बाद रविवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलीं। अब मौसम विभाग ने जानकरी दी है कि इस पुरे हप्ते दिल्ली में बारिश का दौर देखने को मिलने वाला है।
दिल्ली में इस हप्ते बारिश का दौर
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में कल यानी 13 सितंबर से बारिश देखने को मिलेंगी। विभाग के मुताबिक, बुधवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं, गुरुवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा। इस दौरान हल्की -फुलकी बारिश देखने को मिलेगी। दिल्लीवासियों को गर्मी से दो -चार नहीं होना पड़ेगा।
वीकेंड तक बरसेंगे बादल
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार , आगामी गुरुवार को भी राजधानी में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की देखने को मिलेंगी। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।अगर तापमान की बात करें तो इस दिन न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वीकेंड यानी शनिवार को भी बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस दिन न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। साथ ही रविवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा।
also read ; रिजर्व डे के दिन भी बारिश ने डाला खलल ; नहीं शुरू हो पाया मैच