India News(इंडिया न्यूज़) CM Arvind Kejriwal Speech: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि यदि भारत को विश्वगुरु बनाना है, तो लोगों को सद्भाव के साथ रहना होगा और देशवासियों के लिए अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। केजरीवाल ने उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान दिल्ली और देश के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने दिल्ली में हाल में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र की मदद से दिल्ली सरकार और लोगों ने मिलकर इस प्राकृतिक आपदा का सामना किया. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने मणिपुर में हुई घटनाओं पर दुख जताया।
केजरीवाल ने देश के अन्य हिस्सों में बिजली कटौती का जिक्र करते हुए कहा कि इतने लंबे समय तक कटौती होने पर भारत ‘‘विश्वगुरु” नहीं बन सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास 4.25 लाख मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए पर्याप्त बिजली संयंत्र हैं, हमारी अधिकतम मांग दो लाख मेगावाट है, इसके बावजूद बिजली कटौती होती है। दिल्ली में कोई बिजली कटौती नहीं है और यहां चौबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति होती है. अगर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन समाप्त हो जाए तो तीन से चार साल में देश में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है।”
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हिसाब लगाया है कि पांच साल में देश के 10 लाख सरकारी विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए छह लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी। प्रति वर्ष 1.20 लाख करोड़ रुपये का खर्च भारत जैसे देश के लिए कुछ भी नहीं है। देश में 17 करोड़ बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है और सभी सरकारें इस समय यह राशि खर्च कर रही हैं।” केजरीवाल ने कहा कि लोगों को विभिन्न नि:शुल्क सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई लोग उनका मजाक उड़ाते हैं और उनकी आलोचना करते हैं।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘सिर्फ भाषणों से भारत विश्वगुरु नहीं बनेगा. जब तक देश के सभी लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं होगी, भारत विश्वगुरु नहीं बन पाएगा।’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों के सामने दो विकल्प रख रहा हूं. अगर हम लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देते हैं, तो इसकी लागत केवल 1.5 लाख करोड़ रुपये होगी उन्होंने कहा कि अगर गरीब व्यक्ति के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले तो हर व्यक्ति अमीर बन सकता है।
इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे को किसी भी प्राइवेट स्कूल से भी अच्छी और फ्री शिक्षा सरकारी स्कूल में मिल सकती है – मात्र पाँच साल में। pic.twitter.com/5v4LJCcBeh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2023
इसे भी पढ़े:Yamuna Water Level: एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गई यमुना, जानिए क्या है आज का जलस्तर