CM Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ जारी है। केजरीवाल रविवार सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं। करीबन 6 घंटे से उनसे पूछताछ जारी है। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री और दिल्ली आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका के बीच आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में दिल्ली आम आदमी पार्टी के सभी अधिकारी सहित दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय भी शामिल रहेंगी।
बता दें कि, नई शराब नीति को लेकर सीबीआई ने दिल्ली सीएम से पूछताछ के लिए बीते शुक्रवार को समन जारी किया और रविवार को दफ्तर बुलाया। सीएम केजरीवाल करीब 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे है। और उन्होंने कहा कि हमारी ओर से पूछताछ में सहयोग किया जाएगा।
उधर सीएम केजरीवाल से पूछताछ को लेकर दिल्ली और पंजाब में आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है।
आप नेता संजय सिंह, सीएम भगवंत मान, राघव चड्डा, मंत्री कैलाश गेहलोत, आतिशी, सौरभ भारद्वाज सहित कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी को नजफगढ़ पुलिस थाना में ले जाया गया है।
इस दौरान ट्वीटर पर आप जारी में संजय सिंह ने कहा है, “दिल्ली सरकार के मंत्री, राज्य सभा के सांसद, पंजाब के मंत्री सहित कई नेता नजफगढ़ थाने में हैं। हम फूटपाथ पर पंजाब सीएम के साथ शांतिपूर्वक बैठे थे, बिना बात हमलोगों को घसीटते, मारते हुए लेकर आए हैं। मोदी जी आपके जुर्म और भ्रष्टाचार की हदें पार हो चुकी हैं।”