Friday, July 5, 2024
HomeDelhiCM केजरीवाल ने फिर ठुकराया ED का समन, AAP बोली- दबाव न...

CM केजरीवाल ने फिर ठुकराया ED का समन, AAP बोली- दबाव न बनाए मोदी सरकार

इंडिया न्यूज (इंडिया न्यूज),Liquor Policy Case ED Summons : शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। बता दें, एजेंसी ने उन्हें 22 फरवरी को 7वां समन भेजा था और आज पूछताछ के लिए बुलाया था। केजरीवाल अब तक एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

AAP ने कहा?

आम आदमी पार्टी ने आज बयान जारी कर कहा- मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को है। ईडी को रोजाना समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। हम I.N.D.I. गठबंधन नहीं छोड़ेंगे। मोदी सरकार को हम पर इस तरह दबाव नहीं बनाना चाहिए।

7 समन पर भी पेश नहीं हुए केजरीवाल

मालूम हो, CM केजरीवाल के खिलाफ ED एक के बाद एक 7 समन जारी कर चुकी है। हालाँकि, वो ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने एजेंसी के सभी समन को गैरकानूनी बताते हुए पेश होने से इनकार कर दिया है।

CM को कब-कब जारी हुए समन

बता दें, सीएम केजरीवाल को ED ने बीते साल 2 नवंबर और 21 दिसंबर को और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी, 19 फरवरी और 22 फरवरी को समन भेजा था। केजरीवाल ने सवाल खड़े हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले उन्हें समन क्यों भेजा गया है। उन्होंने कहा,’जांच को चलते हुए 2 साल हो गए तो फिर लोकसभा चुनाव के पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है? सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था। मैं गया भी था और जवाब भी दिए थे। अब लोकसभा चुनाव के पहले बुलाया जा रहा है तो उनका मकसद मुझसे पूछताछ करना नहीं है। वो लोग मुझे बुलाकर अरेस्टकरना चाहते हैं। ताकि मैं प्रचार ना कर सकूं। AAP नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए आज BJP ईडी और CBI का इस्तेमाल कर रही है।’

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular