होम / सीएम केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के साथ की समीक्षा बैठक, अधिकारियों के दिए अहम निर्देश

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के साथ की समीक्षा बैठक, अधिकारियों के दिए अहम निर्देश

• LAST UPDATED : April 25, 2023

इंडिया न्यूज, CM Kejriwal holds review meeting with Delhi Jal Board: सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड(डीजीबी) के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस दौरान दिल्ली सीएम में राजधानी में पानी को लेकर आ रही शिकायतों का जल्द समाधान निकालने का निर्देश दिया। साथ ही सीएम ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि दिल्ली की जनता को साफ़ पानी उपलब्ध कराने के काम में किसी भी तरह की ढिलाई और देरी स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

गंदे पानी की शिकायत पर त्वरित को कार्रवाई- सीएम

बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने गंदे पानी को लेकर सख्त आदेस दिए हैं। सीएम ने कहा कि गंदे पानी की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए एवं वहां उस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।

इसके अलावा उन्होंने WTP एवं प्राइमरी UGR पर खराब हुए फ़्लो-मीटर्स को तत्काल प्रभाव से ठीक करने का आदेश दिया है ताकि पानी की उपलब्धता और सप्लाई की जानकारी सरकार के पास हो।

RO सिस्टम पर तेजी से शुरू किया जाए काम

दिल्ली सीएम ने RO लगाने के लिए दिल्ली में चिन्हित कुल 450 से ज़्यादा जगहों पर काम में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि RO सिस्टम लगाने के लिए चिन्हित किया गया था, इस काम में ढिलाई देखी जा रही है। उन्होंने नाराज़गी व्यक्त की और सख्त निर्देश दिए कि इस काम को पूरी गंभीरता से और जल्द से जल्द किया जाए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox