CM Kejriwal in a dig at BJP MLAs in Assembly: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। वह बजट सत्र के दौरान बोल रहे थे इसी बीच बीजेपी विधायक ने उनके संबोधन के दौरान हस्ताक्षेप करने की कोशिश की तो, सीएम केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘ब्रह्मांड का निर्माण स्पष्ट रूप से 2014 के बाद हुआ।’
सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में पिछले 65 सालों में जितना काम हुआ, उसे आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने आठ साल में दोगुना कर दिया। बीजेपी विधायकों ने बीच में आकर शहर में मेट्रो प्रणाली के विकास में केंद्र की भूमिका का जिक्र किया। इस पर सीएम ने कहा, ‘भगवान, सब कुछ आपकी (बीजेपी की) कृपा है।’
उन्होंने कहा, “यह चांद, ये तारे, यह आकाश, यह धरती, सब कुछ आपका है… यह दुनिया 2014 में ही बनी थी।”
इसके बाद उन्होंने कविताओं के सहारे केंद्र सरकार का मज़ाक उड़ाया और उसे ‘अशिक्षित सरकार’ करार दिया। साथ ही सीएम ने कहा,” नेतृत्व का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है। कई बार वो(पीएम मोदी) कह चुके हैं कि मैं बहुत पढ़ा-लिखा नहीं हूं, कॉलेज नहीं गया। पीएम से कोई अपने फायदे के लिए किसी भी फैसले पर हस्ताक्षर करा सकता है, पढ़े-लिखे पीएम होते तो नोटबंदी नहीं करते, किसान कानून की वजह से 700+ किसान न मरते।” इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा सरकार ‘ब्रिटिश शासकों से भी खतरनाक’ है।