CM Kejriwal On Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने संसद भवन में आज भारत का आम बजट पेश कर दिया है। जिस पर अब हर तरफ से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसकी मदद से उन्होनें केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, “दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव हुआ है। दिल्लीवासियों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स दिया। उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिए गए। ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।”
दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव। दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया। उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये। ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2023
इतना ही नहीं सीएम ने एक और ट्वीट किया है जिसमें वह कहते है, “इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी। बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं। शिक्षा बजट घटाकर 2.64 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत करना दुर्भाग्यपूर्ण। स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 प्रतिशत से 1.98 प्रतिशत करना हानिकारक।”
इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी
बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं।
शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण
स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2023
ये भी पढ़ें: बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किया इन खास बातों का एलान