India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल आखिरकार आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय(ED) के जवाब देने के लिए तैयार हैं। ये जानकारी खुद केजरीवाल ने ईडी के समन पर जवाब देते हुए दी है। सीएम ने कहा कि ईडी का समन गैर कानूनी है पर फिर भी वो जवाब देने के लिए तैयार हैं।
लगातार समन को नजरअंदाज करने के बाद अब वो 12 मार्च के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सवालों का सामना करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी केजरीवाल को 8 समन दे चुकी है। लेकिन, सीएम केजरीवाल अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बार-बार ईडी का समन झेलने के बाद अब ईडी के सवालों का जवाब देने पर हामी भर दी है। हालांकि उन्होंने ईडी से अब 12 मार्च के बाद की डेट मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने ये शर्त भी रखी है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंस की मदद से ईडी के सामने पेश होंगे और एजेंसी के सवालों का उत्तर देना होगा।