दिल्ली विधानसभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को अपने भाषण के दौरान चौथी पास राजा की कहानी सुनाई। जिसके राजा को केजरीवाल ने अहंकारी और भ्रष्टाचारी बताया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक महान देश में एक चौथी पास राजा था, जो बहुत अहंकारी था और उसे पैसे की बहुत हवस थी, बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी था। उससे अफसर अंग्रेजी में बोलकर किस-किस फाइल पर साइन करवा ले जाते थे, उसे पता ही नहीं चलता था, क्योंकि वो अनपढ़ था, पूछता तो बेइज्जती होती।
दिल्ली सीएम ने कहा, “आपने बचपन में राजा रानी की बहुत कहानियां सुनी होंगी लेकिन मेरी कहानी में रानी नहीं हैं। बस राजा है। ये एक महान देश की कहानी है। कई हजार साल पुराना देश देश के एक गांव में एक गरीब परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे के जन्म पर गांव के ज्योतिष ने कहा कि ‘माई तेरा बेटा एक दिन बहुत बड़ा सम्राट बनेगा। माई को यकीन नहीं हुआ।”
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, “उस बच्चे ने चौथी पास होने के बाद पढा़ई छोड़ दी। गांव के पास एक रेलवे स्टेशन था। घर का खर्चा चलाने के लिए वो लड़का स्टेशन पर चाय बेचता था। लड़के को भाषण देने का बड़ा शौक था…एक बार शुरू हो जाता तो बंद ही नहीं होता था। और बाद में वह एक महान देश का राजा बन जाता है।”
भाषण के बाद केजरीवाल विधान सभा से जब बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा,”मैंने आज विधानसभा में ‘चौथी पास राजा’ की कहानी सुनाई है। मीडिया वालों को ऊपर से फोन आया या वो इसे दिखाने की हिम्मत नहीं कर पाए। मैं न्यूज चैनल्स के मालिकों और एडिटर से निवेदन करता हूं कि वो इसे दिखाने की थोड़ी हिम्मत दिखायें।”