होम / गुजरात ‘आप’ नेता गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट, कहा- बीजेपी बौखलाई है

गुजरात ‘आप’ नेता गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट, कहा- बीजेपी बौखलाई है

• LAST UPDATED : April 17, 2023

‘आप’ नेता गोपाल इटालिया(AAP leader Gopal Italia) को सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इटालिया पर गुजरात गृहमंत्री पर विवादित बयान देने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, “गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है। बीजेपी का अब बस एक मक़सद है किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए। एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग।”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला सितंबर 2022 का है। गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को लेकर कथित विवादित टिप्पणी की थी। और सी आर पाटिल को पूर्व शराब तस्कर कहा था। इतना ही नहीं गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को ड्रग्स संघवी कह कर संबोधित किया था। इटालिया की इन्हीं टिप्पणियों को लेकर उमरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। अब सूरत क्राइम ब्रांच ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 1मई तक…

और पढ़े: सीएम केजरीवाल ने चौथी पास राजा की कहानी सुनाकर पीएम पर…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox