होम / 29 सितंबर को CM केजरीवाल करेंगे विंटर एक्शन प्लान की घोषणा, मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी

29 सितंबर को CM केजरीवाल करेंगे विंटर एक्शन प्लान की घोषणा, मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी

• LAST UPDATED : September 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : सीएम अरविंद केजरीवाल 29 सितम्बर को विंटर एक्शन प्लान की घोषणा करेंगे। इसकी जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है। राय ने कहा कि सर्दियों में होने वाली प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार 15 फोकस बिंदुओं पर विंटर एक्शन प्लान बना रही है। इसके लिए दिल्ली सचिवालय में संबंधित 28 विभागों के साथ 14 सितम्बर को संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, विकास विभाग, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, सीपीडब्लूडी, डीडीए, दिल्ली पुलिस, डीटीसी, राजस्व विभाग, डीएसआईआईडीसी, शिक्षा विभाग, डीएमआरसी , पीडब्लूडी, ट्रांसपोर्ट विभाग , एनएचएआई , दिल्ली जल बोर्ड, डूसिब, एनडीएमसी आदि विभागों के अधिकारी शामिल रहे। जहाँ सभी विभागों को 25 सितम्बर तक पर्यावरण विभाग को विंटर एक्शन प्लान के तहत विस्तृत कार्ययोजना सौंपने के निर्देश दिए गए।

29 सितंबर को सीएम केजरीवाल करेंगे घोषणा

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी कि सुझावों एवं रिपोर्ट के आधार विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस विंटर एक्शन प्लान को सीएम केजरीवाल 29 सितम्बर को दिल्ली के लोगों के सामने रखेंगे। उसके बाद सभी विभागों के साथ सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए काम करेंगे।

जो नियम का पालन नहीं करेगा उसपर होगी कार्रवाई

इसके अलावा मंत्री गोपाल राय ने यह भी कहा कि सभी निर्माण कार्य सें संबंधित एजेंसियों को धूल प्रदूषण से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने इसके आगे कहा कि पिछले बार निर्माण कार्य से जुड़ी सभी एजेंसियों के साथ मिलकर धूल प्रदूषण को कम करने के लिए काम किया गया था। इस बार भी हम सभी एजेंसियों से अपील करते हैं कि धूल प्रदूषण से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करें। राय ने यह भी चेतावनी दी कि निर्माण कार्य से संबंधित जो एजेंसी नियमों का पालन नहीं करेंगी उन पर कार्रवाई की जाएगी।

also read ; दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में बीआरएस नेता के कविता को बड़ी राहत, ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- नहीं करेगी समन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox