Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiCM केजरीवाल का बड़ा आरोप, बोले- 2015 से झूठे केसों में फंसाने...

India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर भाजपा लगातार घोटालों का आरोप लगा रही है। मौजूदा समय में पार्टी के कई बड़े नेता जेल के अंदर हैं। इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज यानि सोमवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा है कि बीते आठ सालों से मुझे झूठे केसों में फंसाने की साजिश की जा रही है।

मोदी सरकार पर केजरीवाल का बड़ा आरोप

बता दें, सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा है कि ‘यह घटना साल 2015 की है। मोदी सरकार 2015 से मुझे लगातार झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश कर रही है। लोगों पर तरह तरह के दबाव बनाए जा रहे हैं। दिल्ली सीएम ने आगे कहा है कि एजेंसी वाले कहते हैं कि अपने बॉस केजरीवाल का नाम बता दो। उन पर मेरे खिलाफ बयान देने के लिए कहा जाता है। कई लोगों को तो यातनाएं भी दी गई हैं। अंत में उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री देश के लिए काम करने के बजाय 24 घंटे अपने विरोधियों को झूठे मामलों में फंसाने के षड्यंत्र रचते रहते हैं।

also read ; Delhi : बीजेपी नेता वीरेंद्र-मनोज पहुंचे यमुना घाट, प्रदूषण पर सीएम केजरीवाल को खूब सुनाया

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular