होम / दिल्ली सीएम का असम दौरा, कहा- हिमंत मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन असम की…

दिल्ली सीएम का असम दौरा, कहा- हिमंत मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन असम की…

• LAST UPDATED : April 2, 2023

CM Kejriwal’s visit to Assam: सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Kejriwal) और पंजाब सीएम भगवंत मान रविवार को असम दौरे पर  पहुंचे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने असम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर और असम सीएम हिमंत विस्वा शर्मा पर जमकर जुबानी वार किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हिमंत बाबू 2 दिन से धमकी दे रहे हैं कि मुझे जेल में डाल देंगे, मैं आतंकवादी हूं क्या? सीएम ने कहा कि, हिमंत मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन असम की संस्कृति नहीं सीख पाए। असम के लोग तो बहुत प्यारे और अच्छे होते हैं, वो जेल भेजने की धमकी नहीं देते। साथ ही उन्होेंने कहा कि, मैं हिमंत बाबू को आमंत्रण देता हूं, चाय नाश्ते के लिए मेरे घर आइएगा। आपने तो कुछ नहीं किया, मैं खुद आपको घुमाऊंगा, दिखाऊंगा क्या काम किया है हमने हर क्षेत्र में।

75 साल आपने अन्य पार्टियों को दिया, 5 साल हमें दें

केजरीवाल ने आगे कहा कि, असम में भ्रष्टाचार अपने उच्चतम स्तर पर है। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल है, स्कूलों के हालात बदतर हैं, 75 साल बाद भी लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। असम मेें रेत माफिया और कोयला माफियायों का राज है। सीएम ने आगे कहा कि, पिछले 75 साल में आपने 52 साल कांग्रेस को सरकार दी, 10 साल असम गण परिषद और पिछले 7 साल बीजेपी की सरकार बनाई। आपने मौका देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, बदले में क्या मिला? लूट और धोखा! इनसे त्रस्त होकर आपने हमें बुलाया, हम आपका धन्यवाद करते हैं। आप हमें एक मौका जरूर दें। सीएम ने कहा कि असम के लोगों की उर्जा देख कर लग रहा है कि जैसे आज ही हिमंत बाबू की सरकार उखाड़ देंगे। 

 

असम सीएम की पत्नी चला रही प्राइवेट स्कूल

 

संबोधन के दौरन भगवंत मान ने कहा कि, एयरपोर्ट पर 3-4 लोगों ने कहा,” ‘आप’ की सरकार दिल्ली-पंजाब में सरकारी स्कूलें खोलती है, यहां मुख्यमंत्री की पत्नी अपना स्कूल खोल रही है, जिसकी फीस बहुत ज़्यादा है।” जब सरकार चलाने वाले ही अपने स्कूल खोलने लगे तो सरकारी स्कूलों का बुरा हाल ही होगा।

 

सीएम मान ने बताया बीजेपी ने सिसोदिया को जेल में क्यों डाला। सीएम ने कहा कि, मोदी जी को किसी ने बता दिया कि गरीबों के बच्चे NEET- IIT क्लीयर कर रहे हैं। जिससे गरीबी हट जाएगी और लोग सोच समझकर वोट डालेंगे, ऐसा हुआ तो बीजेपी-कांग्रेस को कोई वोट नहीं देगा। जिसके बाद उन्होंने पूछा क्या हल है? कहते हैं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दो।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox