Friday, July 5, 2024
HomeDelhiCNG Price Hike: दिल्ली-NCR में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े, नई...

CNG Price Hike:

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में 3 रुपये की बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। ये नई कीमतें आज यानी 08 अक्टूबर 2022 से लागू कर दी जाएंगी। नए रेट लागू होने के बाद दिल्ली में प्रति किलो सीएनसी का दाम 78.61 रुपये हो जाएगा। बता दें कि ये किमत पहले 75.61 रुपये थी। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में नई कीमत लागू होने के बाद सीएनजी प्रति किलो 81.17 रुपये में मिलेगी, जो अबतक  78.17 रुपये पर मिलती थी।

घरेलू पीएनजी के दामों में भी इजाफा

वहीं, आज से ही घरेलू पीएनजी के दाम में भी इजाफा किया गया है। ये अब दिल्ली में 53.59 रुपये प्रति एससीएम हो गए हैं। दिल्ली में 53.59 रुपये प्रति एससीएम हो गए हैं गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी 53.46 और गुरुग्राम में 51.79 रुपये प्रति एससीएम पर उपलब्ध होगी।

कैब से यात्रा करना होगा महंगा

नई दरें लागू कर दी गई हैं। दाम बढ़ने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सीएनजी के पंपों पर भीड़ देखने को मिल सकती है। दाम बढ़ने से वाहन चालकों की जेब पर तो असर पड़ेगा ही लेकिन साथ ही कैब से यात्रा करने वालों को भी अब अधिक चार्ज देना पड़ेगा।

अन्य शहरों में PNG के दाम
  •  करनाल-रेवाड़ी- 52.40
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- 97
  • अजमेर, पाली, राजसमंद- 23
  • कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर- 10 रुपये प्रति एससीएम

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में अब 24×7 मिलेगी MRI की सुविधा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular