होम / CNG price in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में बढ़ा CNG का दाम, जानें क्या होगी नई कीमत

CNG price in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में बढ़ा CNG का दाम, जानें क्या होगी नई कीमत

• LAST UPDATED : November 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज), CNG price in Delhi-NCR: आज गुरुवार को शेयर बाजार पर बड़ा झटका लगा है। दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि सीएनजी के दाम में 1 रुपये बढोतरी हुई है और इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 75.59 रुपये प्रति किलो हो गया है।

नई कीमत आज से लागू

सीएनजी नई कीमत आज यानी 23 नवंबर 2023 से लागू हो गई है। दिल्ली, गौतमबुद्धनगर को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर सीएनजी की कीमत 80.20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 81.20 रुपये हो गई है। ग्रेटर नोएडा में यह 79.20 रुपये से बढ़कर 80.20 रुपये हो गया। दिल्ली के पास गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी कीमत अब 79.20 रुपये की जगह 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम है और यही कीमत हापुड़ में भी लागू होगी। सिद्धार्थनगर में सी.एन.जी. कीमत 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

IGL ने दी जानकारी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड एआईजीएल, दिल्ली-NCR ने गुरुवार को एक नोटिस जारी कर यह जानकारी साझा की। इस संबंध में कंपनी ने घोषणा की है कि सीएनर्जी की नई कीमत 23 नवंबर 2023 को सुबह 6 बजे से लागू किया जाएगा।

अगस्त में भी कीमत में दिखी थी बढ़ोत्तरी

इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी इसी महीने सीएनजी के दाम (IGL CNG Price) घटाए थे और 23 अगस्त 2023 से इसकी रेंज 1 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी गई थी। अब एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में इसी कीमत पर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं।

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox