होम / CNG Prices: देश के कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में कटौती, जानिए नए रेट

CNG Prices: देश के कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में कटौती, जानिए नए रेट

• LAST UPDATED : March 9, 2024

India News Delhi(इंडिया न्यूज़),CNG Price Cut: गेल इंडिया (GAIL) लिमिटेड और इसकी सब्सिडियरी गेल गैस (GAIL Gas) ने शनिवार को सीएनजी की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। गेल इंडिया के इस फैसले के बाद सीएनजी की कीमतें लगभग 2.50 रुपये कम हो गई हैं।

इस कटौती का उद्देश्य सीएनजी को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर ट्रांसपोर्ट का अच्छा विकल्प तैयार करना है। साथ ही सीएनजी का इस्तेमाल बढ़ाकर प्रदूषण को भी कम करना है। इससे पहले आईजीएल और महानगर गैस ने भी सीएनजी के दाम कम किये थे।

इन शहरों में बदल जाएंगी कीमतें

इस कटौती के बाद अब वाराणसी में सीएनजी की दरें 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम, पटना में 84.54 रुपये, रांची में 87.15 रुपये, जमशेदपुर में 87.08 रुपये, भुवनेश्वर में 87.26 रुपये और कटक में 87.60 रुपये प्रति किलो हो जाएंगे।

अन्य कंपनियां पहले ही घटा चुकी हैं रेट

बता दें, गेल द्वारा लिए गए इस फैसले से पहले अन्य सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों (City Gas Distribution companies) ने भी सीएनजी की कीमतें घटाने का फैसला किया है। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas) ने 5 मार्च को सीएनजी की कीमतें 2.50 रुपये कम की थीं। इसके अलावा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी दिल्ली-NCR में कीमतें 2.50 रुपये कम कर दी थीं। इससे लोगों की जेब पर भार कम हुआ है।

ALSO READ ; “मैं पीड़ित हूं…अपमान सह रहा हूं”: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बयान किया अपना दर्द

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox